Since returning to Test cricket in the opener's avatar, Rohit has been in brilliant touch, cracking twin hundreds in the first Test at Visakhapatnam. Rohit already has three double hundreds in ODI cricket. Rohit made the occasion memorable too as he completed 200 with a 6 off Lungi Ngidi, just as he reached 100 with a 6 off Dean Piedt.
टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया. भारत के इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने 249 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. इस ऐतिहासिक पारी दौरान रोहित के बल्ले से 28 चौके और पांच छक्के भी निकले. हालाँकि, रोहित अपने दोहरे शतक को तिहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए. और 212 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गये.
#RohitSharma #RohitSharma200 #INDvsSA